हमारे बारे में

हमारा उद्देश्य आपको ‘Thinking Creature’ बनाकर आपकी UPSC की तैयारी को सरल बनाना है! वर्तमान में एजुकेशनल पैराडाइम का क्षेत्र परिवर्तित हो चुका है- एक ही स्थान पर बैठ कर अध्ययन करना तथा रटना ऐसे प्रमुख कारण है जिससे विद्यार्थी अपनी वास्तविक क्षमता को पहचान नहीं पाते हैं। अतः,यह सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के मार्ग में उनके समक्ष आने वाली सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। इस पैटर्न के साथ परीक्षा की तैयारी में 10-15 विषयों का अध्ययन करना एवं उन्हें याद रखना लगभग असंभव है,और वह भी उस स्थिति में जब स्कूल या कॉलेज में आपका संबंध उनमें से अधिकांश विषयों से रहा ही न हो। अपनी तैयारी के दौरान आप जिस वजह से चिंता और असुरक्षा का भाव महसूस करते हैं,उसका मुख्य कारण अवैज्ञानिक दृष्टिकोण है। UPSC बिना सोचे-समझे की गई कड़ी मेहनत से संबंधित नहीं है बल्कि इसका संबंध चिंतनशील बनकर स्मार्ट वर्क करने से है।

शिक्षा के क्षेत्र में अपने 30+ वर्षों के अनुभव के आधार पर, मणिकांत सिंह के मार्गदर्शन में The Study IAS ने एक रोडमैप तैयार किया है। ‘परिवर्तनों’ और ‘अंतर्संबंधों’ के पैटर्न के माध्यम से आप अपनी पढ़ाई को बहुत सहज, सुखद एवं उपयोगी बना सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अंतर्अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, परीक्षा-उन्मुख अभ्यास और कक्षा में समन्वित शिक्षण के माध्यम से इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सक्षम बनें। इसके लिए आपको प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है। हमारे प्रमुख पाठ्यक्रमों 'जी.एस.फाउंडेशन एवं इतिहास वैकल्पिक के माध्यम से, हम सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा को आप सभी के लिए सुलभ बनाने हेतु प्रयासरत हैं।