सुपर एडवांस स्टेज (प्रचंड )

हालाँकि, सिविल सेवा परीक्षा में तीन चरण होते हैं - प्रारंभिक, मुख्य एवं व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार), लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करते समय केवल मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण में प्राप्त अंकों को ही महत्व दिया जाता है। सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण (मुख्य परीक्षा + व्यक्तित्व परीक्षण) तक निर्धारित कुल 2025 अंकों में से मुख्य परीक्षा हेतु 1750 अंक निर्धारित हैं। अतः इसे ‘प्रावीण्य सूची’ में शामिल करने हेतु यह सबसे निर्णायक कारकों में से एक है। कई अभ्यर्थियों के पास ज्ञान का भंडार होता है, लेकिन वे इसे सुसंगत रूप से व्यक्त करने में असफल रहते हैं। जैसा कि कहा जाता है, 'अभ्यास के बिना ज्ञान महत्वहीन है।'

उत्तर लेखन कौशल हेतु विभिन्न विषयों की व्यापक समझ एवं इस ज्ञान को प्रभावी ढंग से लागू करने की क्षमता की आवश्यकता होती है। इसके लिए न केवल विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है, बल्कि इन विषयों के मध्य अंतर्संबंध करने एवं मुख्य परीक्षा में उन्हें सुसंगत रूप से प्रस्तुत करने की क्षमता भी आवश्यक है।

हमारा सुपर एडवांस स्टेज (प्रचंड) कोर्स उपर्युक्त आवश्यकताओं के अनुरूप समग्रता प्रदान करने हेतु तार्किक रूप में डिजाइन किया गया है। पारंपरिक कोचिंग संस्थान, जो सामान्यतः 'मात्रात्मक' दृष्टिकोण अपनाते हैं तथा अप्रासंगिक तथ्यों का भंडार प्रदान करते हैं साथ ही उनमें परीक्षोन्मुखी शिक्षण पद्धति का अभाव परिलक्षित होता है, इसके विपरीत हमारा कोर्स 'गुणात्मक दृष्टिकोण' पर आधारित परीक्षोन्मुखी समग्रता प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अभ्यर्थी न केवल सीखें, बल्कि समझें भी तथा अपने ज्ञान को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें, जिससे वे उत्तर लेखन कौशल में दक्षता प्राप्त कर सकें।

हमारा अद्वितीय मेंटरशिप आधारित कार्यक्रम पूर्ण रूपेण परीक्षोन्मुख है, जिसका उद्देश्य निबंध एवं मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन के गहन अभ्यास के माध्यम से सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में अंक बढ़ाना है। अंतर्अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, उचित समय प्रबंधन तथा 'मुहावरे युक्त निबंध (Proverbial Essay)' सहित निबंध लेखन में दक्षता आधारित केंद्रण हमारे कोर्स को अलग बनाती है। दैनिक एवं साप्ताहिक लक्ष्यों तथा टेस्ट के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे अभ्यर्थी न केवल तैयार हों बल्कि 'यूपीएससी के लिए तैयार' हों। यह कोर्स आपकी तैयारी की यात्रा का अंतिम चरण है, जो ऐसे अभ्यर्थियों हेतु बनाया गया है जिन्होंने पहले से ही कम से कम एक बार अपनी सामान्य अध्ययन की तैयारी पूर्ण कर ली है तथा निबंध एवं सामान्य अध्ययन मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन में अपने कौशल को परिष्कृत व परिपूर्ण करना चाहते हैं।