एडवांस फाउंडेशन कोर्स (संपूर्ण )
सिविल सेवा परीक्षा पूरे विश्व में सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक है, देश की तो बात ही छोड़िए। विद्यार्थियों को ‘everything under the sun’' एवं लगभग 13 विषयों का गहन अध्ययन का ज्ञान होना आवश्यक है। तैयारी करने की चुनौती 'सबकुछ जानना' नहीं है, लेकिन हमें इन सबकुछ के मध्य अंतर्संबंधों को कैसे समझें यह सीखना है। यही बात The Study को अन्य संस्थानों से अलग करती है! हमारे संस्थान का लक्ष्य आपको 'Thinking Creature' बनाकर आपकी तैयारी को सरल बनाना है!
हमारा एडवांस फाउंडेशन कोर्स वैज्ञानिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जिससे विद्यार्थी सूचना के अतिभार से बच सकें एवं अंतर्अनुशासनात्मक पद्धति के लाभों की खोज कर सकें। कक्षाओं का शेड्यूल विषयगत रूप से निर्धारित किया गया है - उदाहरण के लिए विश्व इतिहास के बाद,राजव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (IR) - जिससे एक विषय का आधारभूत ज्ञान दूसरे विषय को समझने के लिए आधार बन सके। पाठ्यक्रम में कई टॉपिक हैं, जो एक दूसरे से सहज रूप से सम्बंधित हैं - उदाहरण के लिए: 'स्वतंत्रता के बाद देश के अंदर एकीकरण और पुनर्गठन' भारतीय समाज में विकास एवं राजव्यवस्था जैसे विषयों को समझने की कुंजी है। इनमें से प्रत्येक खंड पर ‘Connector Classes’ होंगी, जो आपको 'रटने' से 'स्मार्ट वर्क' में बदलने में मदद करेंगी।
कोर्स के बारे में
- यह सिविल सेवा परीक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया एक व्यापक कोर्स है जो सभी चार सामान्य अध्ययन (GS) प्रश्नपत्रों (Prelims cum Mains Foundation) की आवश्यकताओं को विस्तृत रूप से कवर करेगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘संपूर्ण’ रखा गया है क्योंकि यह हमारे ‘paradigm shifting’ शिक्षण पद्धति के बारे में बताता है|
- यह कार्यक्रम मुख्य परीक्षा एवं निबंध के सभी चार प्रश्नपत्रों के लिए एक व्यापक तैयारी प्रदान करता है, अतः इसे ‘संपूर्ण’ के रूप में जाना जाता है।
कोर्स की विशेषताएं :
इस कोर्स की अवधि लगभग 14 माह है
- विषयों के भीतर एवं उनके मध्य विषयों को जोड़ने पर जोर दिया जाता है।
- विषयों के मध्य अंतर्अनुशासनात्मक समझ विकसित किया जाता है।
- सामान्य अध्ययन खंडों को जोड़ने के लिए स्वयं मणिकांत सर द्वारा ‘Connector’ कक्षाओं का संचालन किया जाता है।
- ‘changes’ एवं ‘horizontal study’ के माध्यम से मुख्य व प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को एकीकृत करने वाली अद्वितीय शिक्षण पद्धति।
- शिक्षकों के मध्य ‘relay race’ की तरह सुचारू समन्वय।
- Progressive difficulty level के साथ प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु नियमित परीक्षण।